The Tokyo Olympics are officially over. IOC President Thomas Bach declared the Games closed after the French flag was raised inside Olympic Stadium for the transition to Paris 2024. After a short performance in the stadium the cauldron closed around the Olympic flame, extinguishing it.
23 जुलाई को शुरू हुए टोक्यो ओलंपिक खेलों का समापन रंगारंग कार्यक्रम के साथ रविवार को हुआ. दुनियाभर के खिलाड़ी अब तीन साल बाद फ्रांस की राजधानी पेरिस में जुटेंगे. टोक्यो ओलंपिक के समापन समारोह की शुरुआत आतिशबाजी के साथ हुई. पूरे ओलंपिक स्टेडियम को दुल्हन की तरह सजाया गया. क्लोजिंग सेरिमनी में भारत के 10 भारतीय एथलीटों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया. रेसलर बजरंग पुनिया ने भारतीय दल की अगुवाई की. वह क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान हाथों में तिरंगा लेकर चलते दिखे. बता दें टोक्यो ओलंपिक भारत के लिए यादगार रहा है. उसने ओलंपिक में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. भारत ने एक गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज समेत 7 मेडल जीता.
#TokyoOlympics2020 #ClosingCeremony #TokyoOlympics